![]() |
| सड़क पर लगा जाम व इनसेट में मृतक माँ बेटे की फाइल फोटो |
उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहाँ आज सोमवार की शाम नहटौर-झालू मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार माँ-बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र मे मातम पसरा हुआ है। इस घटना पर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम रुखड़ियो का निवासी शिवम उर्फ़ प्रशांत आयु 18 वर्ष आज सोमवार को अपनी माँ बीना देवी आयु 45 वर्ष को दवाई दिलाने बिजनौर गया था। देर शाम वापस आते समय गाँव बिलाई के पास उनकी बाइक एक ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराई। ये टक्कर इतनी जबरस्त थी कि बाइक ट्रेक्टर ट्राली के नीचे जा घुसी और माँ बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद रहे स्थानीय निवासियो व राहगीरो ने माँ बेटे को उपचार हेतु तुरंत ही अस्पताल पहुँचाया। जहाँ चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सड़क दुर्घटना मे हुई माँ बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनो व ग्रामीणो ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नहटौर -झालू रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। घटना व हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल के साथ ही सीओ धामपुर अभय कुमार पांडे मौके पर पहुँच गए। पुलिस अधिकारियो ने हंगामा कर रहे मृतको के परिजनो व ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया। देर तक चले हंगामे के बाद ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए और जाम खोल दिया।
सीओ धामपुर अभय कुमार पांडे ने बताया कि दोनो शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए गए है। फ़िलहाल स्थिति सामान्य है। अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
