स्वार/जिला रामपुर - शादी का झांसा देकर 4 वर्ष तक किया विधवा का यौन शोषण, नवजात बेटी को छीनकर फरार हुआ आरोपी, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 12, 2026

स्वार/जिला रामपुर - शादी का झांसा देकर 4 वर्ष तक किया विधवा का यौन शोषण, नवजात बेटी को छीनकर फरार हुआ आरोपी, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता

www.newsindia17.com
एआई जनरेटेड इमेज 
जिला रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक विधवा को शादी का झांसा देकर 5 साल तक हवस का शिकार बनाया गया। हद तो तब हो गई जब महिला ने एक बेटी को जन्म दिया और आरोपी ने उसकी नवजात बच्ची को छीनकर कही गायब कर दिया। आरोपी ने अब महिला के साथ शादी करने से साफ इनकार कर दिया है।

पीड़िता गुलशन जहां के अनुसार 11 वर्ष पूर्व उसके पति की मौत होने के बाद करीब 5 साल पहले उसकी मुलाकात राशिद नाम के युवक से हुई। राशिद ने उसे सहारा देने और शादी करने का वादा किया। इस भरोसे के बाद राशिद उसके साथ रहने लगा और लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि जब भी वह शादी करने का दबाव बनाती, राशिद उसे जान से मारने की धमकी देता और घर में कैद कर देता था। पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह राशिद के बच्चे की माँ बनने वाली थी। प्रसव पीड़ा होने पर राशिद उसे रात के अंधेरे में कहीं ले गया। पीड़िता का कहना है कि मुझे नहीं पता वह मुझे कहाँ ले गया था। उस वक्त मैं बेहोश थी। जब मुझे होश आया तो मेरी बच्ची मेरे पास नहीं थी। राशिद और उसके साथियों ने मेरी बेटी को गायब कर दिया है।

हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर मामले में पीड़िता न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन उसका  पुलिस उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी रसूखदार हैं और पैसे के दम पर बच रहे हैं। महिला का आरोप है कि पुलिस वाले उसे डांटकर भगा देते हैं और उसे ही झूठा बता रहे हैं। पीड़िता ने आपबीती बताते हुए प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे उसकी बेटी वापस दिलाई जाए। वह चाहती है कि समाज में उसे पत्नी का दर्जा मिले और उसकी मासूम बच्ची को उसके पिता का नाम।

इस मामले ने रामपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहाँ एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं एक बेबस माँ अपनी औलाद को पाने के लिए सिस्टम के सामने गिड़गिड़ा रही है।
free web counter
अभी तक पाठक संख्या