जिला बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र मे हो रहे गुलदार के हमले लगातार जारी है। खेतो मे गन्ने की कटाई करने जा रहे किसानों और मजदूरों को गुलदार लगातार निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला गांव हिदायतपुर टांडा का है, जहाँ कल शुक्रवार शाम खेत मे चारा काट रही एक 65 वर्षीय वृद्धा पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि, वृद्धा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दरांती से गुलदार का सामना किया और उसे भागने पर मजबूर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गाँव हिदायतपुर टांडा की निवासी आशा देवी आयु 65 वर्ष पत्नी लालमन सिंह कल शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे बड़ी नहर के पास स्थित अपने खेत से चारा लेने गई थी। इसी दौरान पास के खेत से निकलकर आए गुलदार ने उन पर पीछे से झपट्टा मार दिया। गुलदार के पंजे से वृद्धा के कंधे और पैर में चोट आई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। आशा देवी ने शोर मचाना शुरू कर दिया और हाथ में मौजूद दरांती को तेजी से गुलदार की ओर घुमाने लगी। वृद्धा के कड़े प्रतिरोध को देख गुलदार पीछे हट गया। वृद्धा द्वारा किये गए शोर को सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे मकबूल अहमद व अन्य ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके की ओर दौड़ पड़े। जिसके बाद गुलदार गन्ने के खेत में भाग गया।
आज शनिवार को आशा देवी के परिजन उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कासमपुरगढ़ी लेकर पहुंचे। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें एंटी-रेबीज वैक्सीन लगाई और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि उनका बेटा शहर से बाहर नौकरी करता है और वह घर पर अपनी पुत्रवधू के साथ रहती हैं।
वन दरोगा सुनील राजौरा ने बताया कि अभी इस घटना की कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। मामला संज्ञान में आया है, जल्द ही वन विभाग की टीम मौके पर भेजकर मुआयना कराया जाएगा और क्षेत्र में पिंजरा लगवाया जाएगा।
बता दें कि एक दिन पूर्व ही गुरुवार को पास के गांव मुरलीवाला में भी गुलदार ने एक गन्ना छील रहे मजदूर पर हमला किया था। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में भारी रोष और डर का माहौल है। किसानों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

