
इंटरनेट डेस्क। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी यहां पर एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। यहां पर दूषित पानी से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है। इसके कारण मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है।
राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस संबंध में भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश के इंदौर जैसे बड़े और विकसित शहर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो जाना और सैकड़ों लोगों के बीमार होना बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है।
यह हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और वहां की बीजेपी सरकार की विफलता का प्रमाण है। आपको बता दें कि गुरुवार तक इंदौर में दूषित पानी के करीब 2800 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 201 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। 32 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें