नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 7 चोरी की गयी बाइक की बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जनवरी 02, 2026

नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 7 चोरी की गयी बाइक की बरामद

www.newsindia17.com

जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में नहटौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नहटौर पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाशों की निशानदेही परचोरी की सात बाइकें बरामद की हैं, जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किया गया था।


उक्त मामले का खुलासा रेहड़ क्षेत्र के गांव उमरपुर नत्थन निवासी विशेष कुमार द्वारा दर्ज की गयी शिकायत के बाद हुआ। विशेष कुमार की बाइक चोरी होने के संबंध में दर्ज रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए नहटौर पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी थी। वाहन चोरो तक पहुंचने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की थी। इसी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को रोका। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम विसांत उर्फ छोटू ,पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी राजोपुर, कोतवाली देहात, मयंक उर्फ भोलू पुत्र रावेन्द्र सिंह, निवासी गोगली, हीमपुर दीपा, अभित उर्फ रूनदू पुत्र निपेन्द्र, निवासी गोगली, हीमपुर दीपा है।


पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छिपाई गई चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये बाइकें जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। गिरोह के सदस्य इन बाइकों को कम दामों में बेचने की फिराक में थे।


नहटौर थाना प्रभारी धीरज नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए हमारी टीम लगातार सक्रिय थी। पकड़े गए तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं। इनके पास से चोरी की 7 बाइकें बरामद हुई हैं। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संपर्कों और खरीदारों का पता लगाने में जुटी है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या