नूरपुर - सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह आयोजित कर वरिष्ठ नागरिको को किया गया सम्मानित - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, सितंबर 02, 2018

नूरपुर - सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह आयोजित कर वरिष्ठ नागरिको को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट - नूरपुर/बिजनौर से संवाददाता नितिन मोहन शर्मा।

page visitor counter

शनिवार को नूरपुर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर के सभागार मे सीनियर सिटीजन को सम्मान देने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे विभिन्न वरिष्ठ नागरिको को जो 80 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त कर चुके है को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यमन्त्री श्री महावीर सिंह जी ने की एवं संचालन भीष्म त्यागी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिको को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिको मे श्री ओ0पी0 त्यागी, श्री चन्द्र पाल सिंह एडीओ, मा0 गिरधारी सिंह, सूर्यमणि त्यागी आदि शामिल रहें।

इस अवसर पर जहॉ वरिष्ठ नागरिको को सम्मान दिया गया वही वक्ताओं ने अपने विचार भी व्यक्त किये तथा समाज मे वरिष्ठ नागरिको की महत्ता पर प्रकाश डाला। विचार व्यक्त करने वालो मे मुख्य वक्ता के रूप मे मा0 केसरी सिंह, अशोक राजपूत, धर्मवीर सिंह, मेला राम गम्भीर आदि शामिल रहें।

कार्यक्रम मे मा0 अशोक शर्मा, तेजवीर वर्मा, रामप्रसाद सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, धर्मपाल सिंह, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।