मुरादाबाद - पुलिसकर्मी ने फरियादी को पुलिस चौकी से भगाया, डीएम ने उपचार दिलाया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, सितंबर 01, 2018

मुरादाबाद - पुलिसकर्मी ने फरियादी को पुलिस चौकी से भगाया, डीएम ने उपचार दिलाया

रिपोर्ट -  मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी सत्यवीर यादव।


page visitor counter

सिविल लाइन के फकीरपुरा में पुलिस के मुखबिर ने दंपती के साथ जमकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित चौकी पर शिकायत लेकर गए तो चौकी प्रभारी ने भगा दिया। दंपती कचहरी में अधिवक्ता के पास शिकायत लिखाने जा रहे थे। कलेक्ट्रेट परिसर में व्यक्ति बेहोश होकर डीएम की कार के सामने गिर पड़ा। जिस पर डीएम की एस्कॉर्ट ने दंपती को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया। साथ ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

फकीरपुरा निवासी इरफान और उसकी पत्‍‌नी सलमा का आरोप है कि पुलिस का मुखबिर कासिम अली उनके साथ मारपीट करता है। इरफान रिक्शा चलाकर बच्चों का पेट पालता है। कासिम रोजाना इरफान से शराब पीने के लिए रकम मांगता है। नहीं देने पर इरफान के साथ मारपीट करता है। गुरुवार को भी कासिम ने इरफान और उसकी पत्‍‌नी के साथ मारपीट की। दंपती का आरोप है कि शिकायत लेकर फकीरपुरा चौकी पर गए। आरोपित का नाम कासिम बताने पर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी ने भगा दिया। पीड़ित दंपती ने बताया कि वह कचहरी में प्रार्थना पत्र लिखवाने के लिए जा रहे थे। उस समय डीएम अपने ऑफिस में जा रहे थे। तभी इरफान बेहोश होकर डीएम की गाडी के सामने गिर गया। जिस पर डीएम ने दंपती को अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही डीएम की ओर से दंपती को आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया है। डीएम ने मामले को एसएसपी के संज्ञान में डालकर निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी जे रविन्दर गौड का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है।