नहटौर - हल्दौर चौराहे पर हुई भीषण दुर्घटना, साईकिल सवार पति - पत्नी को ट्रक ने कुचला, दोनो की मौके पर ही मौत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, सितंबर 04, 2018

नहटौर - हल्दौर चौराहे पर हुई भीषण दुर्घटना, साईकिल सवार पति - पत्नी को ट्रक ने कुचला, दोनो की मौके पर ही मौत

रिपोर्ट -  नहटौर/बिजनौर से संवाददाता मोहित शर्मा।
page visitor counter
आज का दिन महेश और सुमन नामक पति पत्नी के लिये मौत का पैगाम लेकर आया। पति पत्नी दोनो ही झालू रोड स्थित गॉव रूकडि़यो के निवासी थे। प्राप्त सूचना के अनुसार सुमन वी0के0 इन्टरनेशनल स्कूल मे किसी पद पर कार्यरत थी। सुमन अपने पति के साथ साईकिल से जा रही थी। जब वे नहटौर नगर के हल्दौर चौराहे पर पहुॅचे एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर यू0के0 08 सीए 2125 है ने दोनो को साईकिल सहित रौंद दिया। ट्रक से कुचले जाने से दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी।

चौराहे पर मौजूद अन्य लोगो व राहगीरो ने यह नजारा देख वहॉ जाम लगा दिया तथा ट्रक मे तोड़फोड़ भी की। मृतको का गॉव नगर के नजदीक ही होने के चलते उनकी मौत की खबर गॉव तक पहुॅच गयी। खबर पहुॅचने पर गॉव से भी ग्रामीण चौराहे पर आ जमे और एक ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा कर जाम लगा दिया। मृतक पति पत्नी के 5 अथवा 6़ पुत्रियॉ भी है। बताया गया कि परिवार का कोई अन्य सहारा भी नही है। मृतक पति पत्नी की आयु लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बतायी जा रही है।

खबर लिखे जाने तक चौराहे पर जाम लगा था। पुलिस प्रशासन ग्रामीणो व मृतको के परिजनो के साथ बातचीत कर मामले को सुलझाने मे लगे थे।