नूरपुर - नगर मे निकाला गया रामडोल जूलूस, राम नाम के जयकारो से गूॅज उठा नगर, प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, सितंबर 05, 2018

नूरपुर - नगर मे निकाला गया रामडोल जूलूस, राम नाम के जयकारो से गूॅज उठा नगर, प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

रिपोर्ट -  नूरपुर/बिजनौर से संवाददाता नितिन मोहन शर्मा।

       

page visitor counter

मंगलवार को नूरपुर नगर की सड़के उस समय राम नाम के जयकारो से गुॅजायमान हो उठी जब रामडोल शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरी। इस रामडोल शोभा यात्रा मे अनेको मनमोहक झॉकिया, बैन्ड, ढोल, ताशे आदि शामिल रहे। रामडोल शोभा यात्रा का दृश्य बड़ा ही मनमोहक रहा। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने पूर्व मे हुए व्यवधानो को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। शोभा यात्रा के दौरान देखने मे आया कि सुरक्षा को मददेनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन काफी सजग व चेतन था।

नूरपुर का बहुचर्चित रामडोल का जुलूस गत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जुलूस का शुभारम्भ प्राचीन शिव मन्दिर के पुजारी जगदीश बाबा व रामडोल सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गोयल ने नारियल फोड़कर किया। इस जुलूस मे अनेकोे मनमोहक झॉकिया व ढोल नगाड़ो की धुन पर नाचते गाते कलाकार शामिल रहे।

जुलूस परम्परानुसार प्राचीन शिव मन्दिर से प्रारम्भ होकर जामा मस्जिद, मौहल्ला चौधरियान, बाल्मिकी बस्ती, छिप्पी चौक, शिवाला, मौहल्ला जोशियान से फिर छिप्पी चौक, रोडवेज बड़ा शिव मन्दिर, हकूमतपुर रोड पर माता काली मन्दिर, बुध बाजार होते हुए प्राचीन शिव मन्दिर पहुॅचा।

जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ए0डी0एम0 बिजनौर, एस0डी0एम0 चॉदपुर उमेश मिश्रा, सी0ओ0 चॉदपुर राजकुमार सिंह, सी0ओ0 धामपुर व एस0पी0 सिटी बिजनौर उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त नुरपूर थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह, एस0एच0ओ0 टीम, महिला पुलिस व मन्डल के कई जिलो का पुलिस बल भी तैनात रहा। जुलूस के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने हेतु सभी चप्पे चप्पे पर नजरे जमाये थे।