ठाकुरद्वारा - रामगंगा मे आया उफान बहा ले गया सड़को सहित खेत खलिहान, प्रशासन बना अन्जान - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, सितंबर 09, 2018

ठाकुरद्वारा - रामगंगा मे आया उफान बहा ले गया सड़को सहित खेत खलिहान, प्रशासन बना अन्जान

(रिपोर्ट - ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद से तहसील प्रभारी सतीश कुमार)

          

page visitor counter
मुरादाबाद जिले की तहसील ठाकुरद्वारा में रामगंगा ने भारी तबाही मचा दी है। रामगंगा का पानी क्षेत्र के खेतो मे पहुॅच चुका है और फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुॅचा है। आप वीडीयो मे देख सकते है कि किस प्रकार उफनती रामगंगा ने सड़को को नुकसान पहुॅचाया है। यहॉ यह गौरतलब है कि ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र मे रोजमर्रा के कामो के लिये मुरादाबाद आने वालो की संख्या हजारो मे है सड़को की हालत खराब होने के कारण आने जाने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रामगंगा के उफान के चलते डिलारी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गॉव मुस्तफापुर बढेरा के पास सड़क पर भारी कटान हुआ है। गॉव काजीपुरा के निवासी सारून ने तहसील प्रभारी ठाकुरद्वारा को बताया कि रामगंगा उफान पर आने से धान, गन्ना, उड़द व बाजरे की फसल को भारी नुकसान पहुॅचा है व फसले पूरी तरह से तबाह हो गयी है। ग्रामवासियो के अनुसार पशुओ को रोजमर्रा के लिये चारा भी इस बाढ के चलते सुलभ नही हो पा रहा है। स्थानीय निवासी इस चिन्ता मे है कि किस प्रकार अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या से जुड़ी जरूरते पूरी करें।
सड़को के कटान के चलते प्रशासन ने रेत की बोरे डलवाकर वाहनो के आवागमन के लिये कुछ इन्तजाम तो किया है लेकिन वह नाकाफी है और खतरे से खाली नही है। सड़क के दोनो ओर गहरे गढढे है जिनमे पानी भरा है। प्रतिदिन बड़ी सख्या मे डिलारी व आसपास के क्षेत्रो से मुरादाबाद की ओर जाने वाले लोग इसी मार्ग से गंुजरते है। उफनती रामगंगा से क्षेत्र के गॉव काजीपुरा, मुस्तफापुर बढेरा, सलेमसराय, चटकाली, मडैयो आदि गॉव प्रभावित हुए है।