नहटौर - एसडीएम की अध्यक्षता मे बुलायी गयी शान्ति समिति की बैठक, मोहर्रम पर शान्ति व व्यवस्था बनाये रखने को लेकर हुई चर्चा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, सितंबर 10, 2018

नहटौर - एसडीएम की अध्यक्षता मे बुलायी गयी शान्ति समिति की बैठक, मोहर्रम पर शान्ति व व्यवस्था बनाये रखने को लेकर हुई चर्चा

रिपोर्ट -  नहटौर/बिजनौर से सह सम्पादक न्यूज इन्डिया 17, रवि गॉधी शर्मा।
page visitor counter
मुस्लिम वर्ग के आगामी त्यौहार मोहर्रम पर नगर मे व्यवस्था व शान्ति बनाये रखे जाने हेतु शान्ति समिति की एक सभा थाना परिसर नहटौर मे एसडीएम धामपुर की अध्यक्षता मे बुलायी गयी। इस सभा मे नगर के विभिन्न गणमान्य, सभ्रान्त लोगो के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रो से भी सभी धर्मो के अनुयायी पधारे। सभी ने अपने अपने स्तर से त्यौहार पर सौहार्द व शान्ति पूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना नहटौर अजय कुमार सहित समस्त अनेको उपनिरीक्षक व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
सभा के दौरान विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनो से जुड़े गणमान्यो ने सभा को सम्बोधित किया। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष महावीर सिंह सैनी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज तक नगर मे सभी धर्मो के त्यौहार आपसी प्रेम व एकजुटता के साथ मनाये जाते रहे है। उन्होने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम वर्ग ताजिये निकालता है अतः जिस मार्ग से भी यह ताजिये निकलते है उस मार्ग पर सफाई, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिये ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ब्राहमण सभा व व्यापार मन्डल नहटौर के पदाधिकारी कपिल शर्मा ने भी अपने सम्बोधन मे सभी धर्मो व वर्गो के अनुयायियो से त्यौहार के अवसर पर शान्ति बनाये रखने व किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि ताजियो के रास्ते मे आने वाली दिक्कतो मे सर्वाधिक बड़ी समस्या विद्युत की तारो की होती है। ताजियो की ऊॅचाई अधिक होने पर वे विद्युत तारो मे उलझ जाते है अतः सम्बन्धित विभाग को त्यौहार से पूर्व ही मार्ग का निरीक्षण कर तारो को कस देना अथवा हटा देना ही उचित होगा ताकि किसी भी सम्भावित परेशानी से बचा सके। कपिल शर्मा के कथन से सभी सहमत हुए एवं उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियो को इस बारे मे दिशा निर्देश उपजिलाधिकारी द्वारा दिये गये।

इस अवसर पर मोहर्रम पर निकाले जाने वाले ताजिया कमेटी की ओर से उपस्थित मौहम्मद मंजूर ने बताया कि चॉद दिखायी देने के आधार पर आगामी 17 अथवा 18 सितम्बर व उसी के आधार पर 20 अथवा 21 सितम्बर को ताजिये निकाले जायेंगे। उन्होने भी ताजियो के मार्ग पर आने वाली अन्य समस्याओ के बारे मे उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियो को अवगत कराया। मौहम्मद मंजूर ने कहा कि त्यौहार पर आपसी सामन्जस्य बनाये रखे व अफवाहो पर ध्यान न दे। किसी भी प्रकार की समस्या अथवा कोई भी गलत सूचना मिलने पर तुरन्त ही थाना प्रभारी महोदय को सूचित करे ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न होने पाये एवं त्यौहार शान्ति पूर्वक मनाया जा सके।

इस अवसर पर भाजपा के वर्तमान नगर अध्यक्ष वैभव गोयल भी उपस्थित रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने भी सभी से त्यौहार को शान्ति पूर्वक मनाये जाने की अपील की व इस बारे मे अन्य उपस्थित गणमान्यो  से सुझाव देने को कहा ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो व नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे शान्ति व्यवस्था कायम रहे।

न्यूज  इन्डिया 17 के मुख्य सम्पादक संजय कुमार शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को आपसी बैर भाव व गलतफहमियॉ मिटाकर त्यौहार के अवसर पर नगर मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपना योगदान देने की अपील की। उन्होने कुछ शेरो के माध्यम से आपसी एकता व प्रेम बनाये रखने की अपील की। उन्होने कहा कि -
जमीनें बॉटते फिरते हो आसमान बॉटो तो माने
अलग किये है इन्सान बहुत परिन्दे छॉंटो तो माने
जब पैदा हुआ तो आदम तो क्या था
हिन्दू या मुसलमान मजहब बताओ तो जाने
जब पड़ती है जरूरत खून की तो पूछते हो किसका है
दूसरे धर्मो को खून वापस लौटाओ तो माने .......

सभा के अन्त मे उपजिलाधिकारी धामपुर ने सभी को धन्यवाद दिया व प्रभारी निरीक्षक थाना नहटौर अजय कुमार को त्यौहार पर व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। एसडीएम ने अन्य विभागो नगर पालिका व विद्युत विभाग को भी त्यौहार पर मुख्य रूप से व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने उपस्थित गणमान्यो व विभिन्न ग्राम पंचायतो से आये प्रधानो व नागरिको से किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा शान्ति भंग की आशंका होने पर तुरन्त ही पुलिस अधिकारियो व सक्षम विभाग को सूचित किये जाने हेतु आग्रह किया।