मुरादाबाद -महाराजा हरिश्चन्द्र कॉलेज मे धूमधाम से सम्पन्न हुआ वैश्य एकता समारोह, नगर विधायक रितेश गुप्ता रहे मुख्य अतिथि - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, सितंबर 11, 2018

मुरादाबाद -महाराजा हरिश्चन्द्र कॉलेज मे धूमधाम से सम्पन्न हुआ वैश्य एकता समारोह, नगर विधायक रितेश गुप्ता रहे मुख्य अतिथि

रिपोर्ट -  मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी सत्यवीर यादव।

page visitor counter
मंगलवार को मुरादाबाद महानगर के महाराजा हरिश्चन्द्र डिग्री कॉलेज मे वैश्य एकता समारोह धूमधाम से समपन्न हुआ। वैश्य समाज को संगठित एवं मजबूत करने के संकल्प के साथ ही लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओ का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक रितेश गुप्ता रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने वैश्य समाज को संगठित करने एवं वैश्य समाज के विकास हेतु अपने विचार व्यक्त किये।
मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि आयकर एवं जीएसटी मे सर्वाधिक भागीदारी वैश्य समुदाय की है तथा अधिक राजस्व देने के बाद भी वैश्य समाज उपेक्षा का शिकार है। वैश्य समाज की उपेक्षा पर नगर विधायक ने रोष व्यक्त किया। मुख्य वक्ता इमेज कॉलेज के प्रबन्धक सौरभ रस्तौगी रहे उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि संगठन की नींव तब ही मजबूत हो सकती है जब हम समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति की भी मदद करे एवं उसे भी समृद्व करने का प्रयास करे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित डा0 के0सी0 गुप्ता, प्राचार्य हिन्दू कॉलेज, मुरादाबाद ने समाज के अनुशासित होने पर बल दिया। 
इस अवसर पर वैश्य जागरूक मंच की कार्यकरिणी को सम्मानित किया गया। वैश्य समाज मे उल्लेखनीय कार्य करने वालो को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक वार्ष्णेय ने किया उनको सहयोग अविनाश ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेन्द्र प्रकाश गुप्ता ने की, महानगर अध्यक्ष यशदीप रस्तौगी, प्रदेश महामंत्री अंकित अग्रवाल, कपिल गुप्ता ने संयोजन किया। इस अवसर पर लवकुश कांछल, नीरज मित्तल, मनोज गुप्ता, रिंकू गुप्ता, अमित गुप्ता, ज्योति बंसल, डा0 पूनम बंसल, प्रेम कुमार गुप्ता, नीरत गुप्ता, विकास रस्तौगी व हरिओम गुप्ता जी आदि मौजूद रहे।