रिपोर्ट - गजरौला/हसनपुर से तहसील प्रभारी घनश्याम शर्मा।

आज मंगलवार को हजारो की संख्या मे क्षेत्रीय किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गजरौला के प्रमुख चौक पर एकत्रित हुए। किसानो की इस विशाल सभा का आयोजन भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सरकार तक अपनी 9 मॉगो को पहॅुचाने के लिये किया गया था। अब आगामी 23 सितम्बर से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को मनवाने हेतु ये किसान दिल्ली के लिये पैदल मार्च करेंगे तथा 2 अक्टुबर को महात्मा गॉधी जयन्ती पर वहॉ पहुॅचेगे।
न्यूज इन्डिया 17, के हसनपुर तहसील प्रभारी घनश्याम शर्मा ने इस सभा की कुछ झलके अपने कैमरे मे कैद की है जो उपरोक्त वीडीयो मे देखी जा सकती है। इस मौके पर मौजूद रहे भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह से बातचीत की और किसानो के हितो के लिये की जा रही मॉगो के बारे मे जानकारी ली।
विजयपाल सिंह ने बातचीत के दौरान किसानो के हितो के लिये की जाने वाली मॉगो के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया। भाकियू ने जो मॉगे सरकार से की है उनमे फसलो का उचित मूल्य किसान को मिले, समर्थन मूल्य कीमत मे कम से कम 50 प्रतिशत जोड़कर दिया जाये, सभी फसलो की शत प्रतिशत सरकारी खरीद की गारन्टी दी जाये, किसानो के कर्ज माफ किये जाये, वर्षो से हो रहे नुकसान के चलते 3 लाख से अधिक किसानो ने आत्महत्या की है उनके परिवार से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये, किसानो की न्यूनतम आय निश्चित की जाये, लघु एवं सीमान्त किसानो को 60 वर्ष की आयु के बाद न्यूनतम 5 हजार रूपये मासिक पेंशन दी जाये, किसानो का गन्ना मूल्य का भुगतान अविलम्ब ब्याज सहित किया जाये, नलकूपो के लिये बिजली निशुल्क उपलब्ध करायी जाये एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनो के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मे संचालन पर जो रोक लगायी है उससे किसानो के टैक्टर व कृषि कार्य मे प्रयोग होने वाले डीजल इंजनो को मुक्त किया जाये।
सभा मे मौजूद किसान अपनी मॉगो को लेकर काफी आक्रोशित थे। सभा मे मौजूद विभिन्न वक्ताओ ने उपस्थित किसानो के समूह को सम्बोधित किया एवं 23 सितम्बर से दिल्ली के लिये पैदल मार्च का आहवान किया।
आज मंगलवार को हजारो की संख्या मे क्षेत्रीय किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गजरौला के प्रमुख चौक पर एकत्रित हुए। किसानो की इस विशाल सभा का आयोजन भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सरकार तक अपनी 9 मॉगो को पहॅुचाने के लिये किया गया था। अब आगामी 23 सितम्बर से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को मनवाने हेतु ये किसान दिल्ली के लिये पैदल मार्च करेंगे तथा 2 अक्टुबर को महात्मा गॉधी जयन्ती पर वहॉ पहुॅचेगे।
न्यूज इन्डिया 17, के हसनपुर तहसील प्रभारी घनश्याम शर्मा ने इस सभा की कुछ झलके अपने कैमरे मे कैद की है जो उपरोक्त वीडीयो मे देखी जा सकती है। इस मौके पर मौजूद रहे भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह से बातचीत की और किसानो के हितो के लिये की जा रही मॉगो के बारे मे जानकारी ली।
विजयपाल सिंह ने बातचीत के दौरान किसानो के हितो के लिये की जाने वाली मॉगो के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया। भाकियू ने जो मॉगे सरकार से की है उनमे फसलो का उचित मूल्य किसान को मिले, समर्थन मूल्य कीमत मे कम से कम 50 प्रतिशत जोड़कर दिया जाये, सभी फसलो की शत प्रतिशत सरकारी खरीद की गारन्टी दी जाये, किसानो के कर्ज माफ किये जाये, वर्षो से हो रहे नुकसान के चलते 3 लाख से अधिक किसानो ने आत्महत्या की है उनके परिवार से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये, किसानो की न्यूनतम आय निश्चित की जाये, लघु एवं सीमान्त किसानो को 60 वर्ष की आयु के बाद न्यूनतम 5 हजार रूपये मासिक पेंशन दी जाये, किसानो का गन्ना मूल्य का भुगतान अविलम्ब ब्याज सहित किया जाये, नलकूपो के लिये बिजली निशुल्क उपलब्ध करायी जाये एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनो के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मे संचालन पर जो रोक लगायी है उससे किसानो के टैक्टर व कृषि कार्य मे प्रयोग होने वाले डीजल इंजनो को मुक्त किया जाये।
सभा मे मौजूद किसान अपनी मॉगो को लेकर काफी आक्रोशित थे। सभा मे मौजूद विभिन्न वक्ताओ ने उपस्थित किसानो के समूह को सम्बोधित किया एवं 23 सितम्बर से दिल्ली के लिये पैदल मार्च का आहवान किया।