काला जादू करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षद ने अपने ही विधायक शैलेश परमार के खिलाफ 'तांत्रिक' को दी सुपारी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, फ़रवरी 04, 2022

काला जादू करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षद ने अपने ही विधायक शैलेश परमार के खिलाफ 'तांत्रिक' को दी सुपारी

अहमदाबाद: गुजरात में कांग्रेस की एक महिला पार्षद पर एक विधायक और अपनी ही पार्टी के एक नेता के खिलाफ तांत्रिक को सुपारी देने का आरोप लगा है. अब सोशल मीडिया पर तांत्रिक और महिला पार्षद का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पार्षद दोनों नेताओं का नाम लेकर तंत्र विद्या की बात कर रहे हैं. वायरल हो रही ऑडियो क्लिप अहमदाबाद की महिला पार्षद जमना वेगड़ा की बताई जा रही है.

जमना के ऑडियो में विधायक शैलेश परमार और नगर निगम में विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान पर काला जादू करने की बात कह रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव को एक साल से भी कम समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस में आपसी खींचतान का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है. जमना वेगड़ा ने अहमदाबाद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन अंत में पार्षद शहजाद खान पठान को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। इसके बाद पार्षद जमना वेगडा ने इस्तीफा देने की धमकी दी थी।



ऑडियो वायरल होने के बाद शैलेश परमार और शहजाद खान पठान का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे और परिवार हैं, हमें परिवार वालों की चिंता है. हम पार्टी से उन्हें निलंबित करने के लिए कहेंगे। जमना वेगडा ने भी मामले में सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि यह ऑडियो उनका नहीं है. किसी ने इस ऑडियो को एडिट करके यह ऑडियो बनाया है। वहीं, बीजेपी गुजरात इकाई के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह वाघेला का कहना है कि कांग्रेस अंत की ओर जा रही है, इसलिए वे तांत्रिक का सहारा ले रहे हैं.