Video Viral : सोशल मीडिया पर फिर हंसी का पात्र बने राहुल गांधी, कारण है एक Video... आप भी देखें - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, फ़रवरी 02, 2022

Video Viral : सोशल मीडिया पर फिर हंसी का पात्र बने राहुल गांधी, कारण है एक Video... आप भी देखें

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी छाप छोड़ी है. दरअसल राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से कनपुरिया चाचा-भतीजे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसने उन्हें हंसी का पात्र बना दिया है. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी सोशल मीडिया पर इस तरह अपनी छाप छोड़ेंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार और उसके नेताओं की आलोचना करने वालों से राहुल इतने प्रभावित हैं कि बिना सोचे-समझे उन पर भरोसा कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ।

चाचा-भतीजे की ठिठोली को धमकी बताकर झूठ फैलाना - गाँधी खानदान इसी के बल पर 70 साल से अपनी दुकान चलाते आया है।

पर ये भूल गए कि काठ की हांडी बार-बार भले चढ़ जाए, पर हर बार तो नहीं ही चढ़ती! https://t.co/UuZsB0IRpM pic.twitter.com/jm0ohYEIPk

— Rahul Kaushik (@kaushkrahul) February 1, 2022

हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी।#Election2022 https://t.co/UYEQmHaXmD

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2022


दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार अरविंद चौहान ने मंगलवार (1 फरवरी, 2022) को अपने अकाउंट पर एक चाचा का वीडियो शेयर किया, जिसमें भतीजा अपने चाचा से कह रहा था, 'कहो तुम बीजेपी के हो।' चाचा ने कहने से इंकार कर दिया। ये दोनों कानपुर के चाचा-भतीजे हैं और मजाकिया अंदाज में आपस में बहस कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार चौहान ने लिखा, 'गोविंद नगर विधानसभा (कानपुर) के वार्ड 91 के पार्षद राघवेंद्र मिश्रा एक वरिष्ठ नागरिक को कथित तौर पर धमकाते हुए कैमरे में कैद हुए, जिन्होंने भगवा पार्टी के खिलाफ वोट किया था.' बस क्या था राहुल गांधी ने इस वीडियो की झलक देखी. और सच्चाई जाने बिना इसे शेयर किया और लिखा, "हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानी गुंडागर्दी।"


हालांकि, मामला पकड़ में आने के बाद राहुल कौशिक ने चाचा-भतीजे का एक और वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'चाचा-भतीजे की मजाकिया लड़ाई को खतरा बताकर झूठ फैलाना गांधी परिवार 70 साल से इसी के बल पर अपनी दुकान चला रहा है. लेकिन वे भूल गए कि लकड़ी की हांडी बार-बार चढ़ सकती है, लेकिन हर नहीं. टाइम!'' राहुल कौशिक द्वारा शेयर किए गए वीडियो में चाचा कह रहे हैं 'हम दोनों हंस रहे थे। वह मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए कह रहे थे, मैंने उनसे कहा कि मैं नहीं आऊंगा।'

#BJP councilor of ward 91 from Govind Nagar assembly (#Kanpur), Raghavendra Mishra caught on camera for allegedly threatening a senior citizen who favours to vote against the saffron party.#UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/z7CbcTddLW

— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) February 1, 2022


इसके बाद अरविंद चौहान ने भी खेद जताया है, एक दूसरे अपडेटेड ट्वीट में लोगों को सही जानकारी दी है. लेकिन राहुल गांधी ने अब तक न तो झूठ फैलाने पर खेद जताया है और न ही कोई दूसरा ट्वीट कर सही वीडियो पोस्ट किया है. इस तरह के भ्रामक ट्वीट करने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखकर कहा कि उनके फॉलोअर्स कम हो रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने वाली पूरी कांग्रेस खुद इस तरह की अमानवीय जानकारी शेयर करने से पहले नहीं सोचती.