Mayawati : बसपा अध्यक्ष मायावती ने देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे को गंभीरता से ले केंद्र सरकार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अप्रैल 07, 2022

Mayawati : बसपा अध्यक्ष मायावती ने देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे को गंभीरता से ले केंद्र सरकार

लखनऊ | बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने देश में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। मायावती ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ''देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी की जबर्दस्त मार व तनाव झेल रही जनता अब पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण घुट-घुट कर जीने को मजबूर है।

यह अति-चिन्ताजनक है।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस मामले को गंभीरता से ले। गौरतलब है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग रोजाना वृद्धि हो रही है जिससे वस्तुओं के दाम भी ऊंचे हो गए हैं। बुधवार को इनमें 80पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, बीते 16 दिनों में कुल दस रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जा चुकी है।