रामपुर - सरकारी स्कूल में छुट्टा पशु बंद करने के मामले में 01 नामजद समेत 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 15, 2023

रामपुर - सरकारी स्कूल में छुट्टा पशु बंद करने के मामले में 01 नामजद समेत 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जनपद रामपुर के शहजादनगर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा सरकारी स्कूल में छुट्टा पशुओ को बंद करने के मामले में प्रधानाध्यापक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत 20 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


उक्त मामला लगभग एक सप्ताह पूर्व बबूरा गाँव के प्राथमिक विद्यायल का है। इस मामले में प्रधानाध्यापक अमित कुमार गोयल द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी है। तहरीर में बताया गया है कि एक सप्ताह पूर्व वे स्कूल की छुट्टी होने पर गेट में बाहर से ताला लगाकर गए थे। इस ताले की एक चाभी गाँव निवासी रसोइया शांति देवी के पास भी रहती है। अध्यापक का कहना है कि इन दिनों गाँव में शादियाँ हो रही है। इसी दौरान गाँव निवासी सुमित पुत्र रामबाबू में ग्राम प्रधान का हवाला देते हुए रसोइया शांति देवी से रात में स्कूल की चाभी ले ली। इसके बाद छुट्टा पशुओ को स्कूल में बंद कर चाभी वापस कर दी गयी। सुबह जब स्कूल खुलने पर सभी अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए।


इस मामले की जानकारी आनन फानन में उच्च अधिकारियो को दी गयी। प्रधानाध्यापक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर शहजादनगर थाने में सुमित कुमार समेत 20 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या