बिजनौर - महिला से छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने युवक को बाँधकर पीटा, किया पुलिस के हवाले - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 15, 2023

बिजनौर - महिला से छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने युवक को बाँधकर पीटा, किया पुलिस के हवाले

www.newsindia17.com

बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में कुछ लोगो ने महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक युवक को रस्सी से बाँधकर पीटा। लोगो ने युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरु कर दी है। युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है। 


उक्त मामला कोतवाली क्षेत्र के गाँव झलरी से जुड़ा है। बताया गया कि आरोपी युवक गाँव निवासी एक महिला के साथ गन्ने के खेत में छेड़खानी कर रहा था। लोगो द्वारा आवाज देने पर वह खेत में छिप गया। इसके बाद ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और उसके दोनों हाथ रस्सी से बाँधकर तख्त पर बांधकर पीटा। इस घटना की एक वीडियो भी वायरल हुई है जिसमे एक युवक आरोपी की पीठ पर गन्ने से वार करता नजर आ रहा है। युवक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।


इस मामले में महिला के पुत्र द्वारा दी गयी तहरीर में बताया गया है कि उसकी माँ खेत पर काम करने गयी थी। इसी दौरान गाँव झलरे निवासी युवक ने उसकी माँ को पकड़कर गन्ने के खेत में खींचने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आस पास के खेतो से मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इस मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेई का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है व उसका उपचार चल रहा है। परिजन उसे घर में ही रखते है। युवक किसी तरह बाहर निकल गया और इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले की एक वीडियो भी वायरल हुई है। जिसमे कुछ ग्रामीण युवक के साथ मारपीट कर रहे है। मामले की जाँच की जा रही है।

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या