आज बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एशोसियेशन की तहसील स्तरीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन संगठन के जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा के धामपुर स्थित प्रतिष्ठान पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष धामपुर इन्दर सिंह चौहान व संचालन महेश शर्मा द्वारा किया गया।
बैठक में उपस्थित रहे एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष डा.नरेशपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण पत्रकार एशोसियेशन की सम्पूर्ण सदस्यता समय से कराई जाये ताकि संगठन की शेष कार्यवाही समय से पूर्ण हो सके। संगठन में सक्रियता बनी रहने के लिये प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार चार बैठकों का आयोजन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की सक्रियता के लिये आपस में समन्वय की भावना बनी रहनी चाहिए ताकि ताल मेल बनाकर कार्य किया जा सके।
बैठक में उपस्थित रहे अन्य सदस्यों ने भी संगठित रहने के लिये विभिन बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि हमे संगठित रहकर आपसी सामंजस्य को बढ़ाना होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि धामपुर तहसील की अगली बैठक अब 29 फरवरी दिन गुरुवार, समय प्रात: 11 बजे आयोजित की जाएगी।बैठक का स्थान इस बीच निश्चित कर लिया जाएगा।
बैठक में संजय कुमार शर्मा, नरेश गौतम, सुनील कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, विकास कुमार, धर्मेंद्र भुईयार, रियाजुल हक, प्रिंस, चमन भारद्वाज, सुनील अग्रवाल, सुनील कुमार,परवेज़ दानिश व अनवार अहमद उपस्थित रहे।
अभी तक पाठक संख्या |