Rajasthan: राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से, नव निर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, दिसंबर 20, 2023

Rajasthan: राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से, नव निर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को आहूत करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें की राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि महज 24 घंटे के शॉर्ट नोटिस पर विधानसभा सत्र बुलाया गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह सत्र दो दिन तक चलेगा। इसमें नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया होगी। साथ ही नए सीएम भी विधानसभा में नए विधायक के नाते शपथ ग्रहण करेंगे। बता दें की सीएम बने भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए है।

विधानसभा के पहले सत्र का शुभारंभ 20 दिसंबर यानी आज 11 बजे से होगा। इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे। अगले दिन 21 दिसंबर को शेष रहे विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद राजस्थान विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा।

pc-bhaskar

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।