बरेली - पुलिस से बचने को भागे बाइक सवार किसान की बस की चपेट में आकर मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, दिसंबर 21, 2023

बरेली - पुलिस से बचने को भागे बाइक सवार किसान की बस की चपेट में आकर मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

www.newsindia17.com

बरेली की इज्जतनगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस से बचकर भाग रहे एक किसान की रोडवेज बस की चपेट में आकर मौत हो गयी। ग्रामीणों ने भागने का प्रयास कर रहे रोडवेज चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घटना पर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस अवैध वसूली करने के लिए वाहन चालकों को परेशान कर रही है। ग्रामीणों के तेवर देख यातायात पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए।


इज्जतनगर पुलिस के अनुसार रामबहादुर उर्फ़ पप्पू, निवासी ग्राम लालपुर दोपहर लगभग 12 बजे बिना हेलमेट पहने बाइक से जा रहा था। बड़ा बाईपास से पहले लालपुर चौराहे पर पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख उसने अचानक ही बाइक को पीछे की ओर मोड़ दिया। इस दौरान वह रोडवेज बस पंजीकरण संख्या यूपी 78 एएन 9705 की चपेट में आ गया। हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस को घेर लिया और चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगाकर यातायात पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों के तेवर देख यातायात पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए। ग्रामीणों की मांग थी कि यातायात पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया जाए। हादसे के बाद लगभग 1 घंटे तक मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।


घटना की सूचना मिलने पर इज्जतनगर पुलिस के साथ ही बारादरी व बिथरी चैनपुर का पुलिस बल भी मौके पर पहुँच गया। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची सीओ अनीता चौहान द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीण शांत हुए व जाम खोला। मृतक रामबहादुर के परिवार में पत्नी तारा देवी व एक पुत्र राहुल है। थानाध्यक्ष इज्जतनगर जयशंकर सिंह ने बताया कि पीतलनगरी डिपो के बस चालक सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस के द्वारा गंतव्य को भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


इस मामले में एसपी यातायात शिवराज ने बताया कि यातायात जागरूकता पखवाड़े के तहत वाहन चेकिंग की जा रही थी। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने था।  पुलिस टीम को चेकिंग करते देख बचने के लिए वह दूसरी साइड से भागने लगा और बस की चपेट में आ गया। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही उपचार के लिए उसे अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। ट्रैफिक पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। मृतक के प्रति संवेदना है।

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या