CM Kejriwal: बढ़ रही सीएम केजरीवाल मुश्किले, ईडी ने भेजा तीसरा समन, 3 जनवरी को पेश होने को कहा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, दिसंबर 23, 2023

CM Kejriwal: बढ़ रही सीएम केजरीवाल मुश्किले, ईडी ने भेजा तीसरा समन, 3 जनवरी को पेश होने को कहा

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी घिरतेे नजर आ रहे है। बता दें की इस मामले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को ईडी ने तीसरा समन भेजा है। ईडी ने इससे पहले दो समन भेजे थे लेकिन सीएम केजरीवाल की और से उन कोई जवाब नहीं आया।

ऐसे में ईडी ने एक बार फिर से पूछताछ के लिए तीसरा समन भेजा है। ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें तीन जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर में हैं। यहां सीएम 10 दिनों तक साधना में रहने वाले हैं।

इससे पहले ईडी ने दिल्ली सीएम केजरीवाल को 19 दिसंबर को समन भेजा था, और 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, केजरीवाल पूछताछ से एक दिन पहले यानी 20 दिसंबर को 10 दिन की छुट्टी लेकर विपश्यना केंद्र चले गए। जबकि ईडी ने इससे पहले शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए 30 अक्टूबर को पहला समन भेजकर अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तब भी सीएम ईडी मुख्यालय नहीं गए थे।

PC- ABP NEWS

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।