Covid 19: रोज बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 24 घंटों में 640 नए मामले आए सामने, केरल में JN.1 से एक और मौत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, दिसंबर 23, 2023

Covid 19: रोज बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 24 घंटों में 640 नए मामले आए सामने, केरल में JN.1 से एक और मौत

इंटरेट डेस्क। कोरोना का नया वेरिएंट अब खतरनाक होता जा रहा है। हर दिन नए नए मरीज सामने आ रहे है। बता दें की कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 संक्रमण की पुष्टि केरल में सबसे ज्यादा हो रही है और केरल में स्थिति गंभीर होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 640 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से केरल में अकेले कोरोना के 265 नए मरीज हैं।

वहीं बड़ी खबर ये है की एक संक्रमित की मौत भी केरल में हो गई है। देश में फिलहाल कोरोना के 2997 एक्टिव केस हैं। वहीं राजस्थान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 6 नए मरीज मिले है और एक मरीज की दौसा में मौत भी हुई है। वहीं केंद्र सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना शुरू कर दें।

साथ ही अस्पतालों या भीड़भाड़ वाली जगहों से लौटने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की नसीहत दी गई है। दो दिन पहले केरल से सटे कर्नाटक में भी एक व्यक्ति की मौत के बाद संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ने लगी है।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।