दो दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव आज शनिवार को गजरौला कोतवाली क्षेत्र में आम के बाग़ में पेड़ से लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगो की भीड़ जुट गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर पहुँचे मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाये जाने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला जलालनगर का निवासी समीर आयु 20 वर्ष पुत्र फुरकान 2 दिन पूर्व लापता हो गया था। परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उसे तलाश किया मगर कुछ पता नहीं लग सका था। इस सम्बन्ध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। आज शनिवार को समीर का शव पाल रोड स्थित एक आम के बाग़ में पेड़ से लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर पहुँचे मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाये जाने का आरोप लगाया है।
बताया गया कि गत वर्ष युवक मौहल्ले की अपने समुदाय की ही एक युवती को अपने साथ ले गया था और अपने कपड़ों को लाल रंग में रंग कर इसी आम के बाग के पास फेंक गया था। कपड़ो के मिलने पर युवक की हत्या की अफवाह फेल गई थी, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही युवक का सुराग लगा लिया था। बाद में युवक किशोरी को लेकर वापस आ गया था।
गजरौला कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि युवक का शव आम के बाग में लटका मिला है। शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |