आज शनिवार को थाना क्षेत्र नूरपुर में हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिला अपने पुत्र के साथ बाइक पर जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को बबीता पत्नी अर्जुन निवासी ग्राम चांगीपुर अपने पुत्र वंश के साथ बाइक द्वारा सरकथल जा रही थी। नूरपुर से धामपुर की ओर जाते समय उनकी बाइक व अरब निवासी ग्राम लाडनपुर की बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी। इस जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार बबीता उछलकर नीचे जा गिरी और उसे के ट्रक ने रौंद दिया। इस भीषण दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका पुत्र वंश व दूसरी बाइक पर सवार अरब घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष नूरपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |