मुरादाबाद - अवैध शराब बनाकर बेचने वाले 7 गिरफ्तार, अवैध शराब, फर्जी बार कोड समेत 20 लाख का माल बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 07, 2024

मुरादाबाद - अवैध शराब बनाकर बेचने वाले 7 गिरफ्तार, अवैध शराब, फर्जी बार कोड समेत 20 लाख का माल बरामद

www.newsindia17.com
मुरादाबाद पुलिस ने अवैध शराब बनाकर बोतल पर फर्जी बार कोड, टैग व नकली सील लगाकर बेचने के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से नामी कम्पनियो के टैग, फर्जी बार कोड, अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गए है। आरोपियों से बरामद शराब व उपकरणों की कीमत लगभग 20 लाख रूपये बताई गयी है।


पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि अवैध शराब बनाने वाले 7 आरोपियों को मझोला थाना पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम मुनाजिर उर्फ़ साहिल, परवेंद्र कुमार, संजय कुमार, राम सिंह, तरुण सैनी, मोहम्मद जावेद व फैजुर्रहमान उर्फ़ फैजान है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग कम्पनी में बनने वाले एलकोहल को फर्जी तरीके से खरीदकर अपमिश्रित शराब बनाते है। आरोपियों ने बताया कि राम सिंह व उसका भाई जगदीश एलकोहल लाते है तथा संजय व उसका भतीजा परवेंद्र कुमार बोतलों पर लगाए जाने वाले ढक्कन, बार कोड व सील की व्यवस्था करते है। जावेद व फैजान की जिम्मेदारी खाली बोतले आदि की व्यवस्था करने की है। ये सब काम उनके द्वारा रविंद्र द्वारा खुशहालपुर में किराए पर लिए गए एक मकान में किया जाता है। यहाँ बनाई जाने वाली अपमिश्रित शराब को उनके कुछ साथियो द्वारा मांग के अनुसार बेचा जाता था। इस अपमिश्रित शराब को बेचकर सभी मोटा मुनाफा कमा रहे थे। ब्रांड का टैग लगा होने के कारण ये शराब आसानी से बिक जाती थी।


एसएसपी ने बताया कि अपमिश्रित शराब को बेचकर ये लोग मूल्य का लगभग 70 प्रतिशत मुनाफा कमा रहे थे। इनके पास से बरामद की गयी शराब की कीमत लगभग 3 लाख रूपये, बार कोड की कीमत लगभग 2 लाख तथा ढक्कन व सील की कीमत लगभग 15 लाख रूपये है। बरामद किये गए सभी सामान की कीमत लगभग 20 लाख रूपये बताई गयी है। गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या