प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह ग्राम पुराना धामपुर निवासी कुछ युवको ने महताब विवाह मंडप के पास स्थित नाले में एक युवक का शव पड़ा देखा। युवको द्वारा नाले से शव निकालकर उसकी तलाशी लिए जाने पर एक आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त राजिक अहमद उर्फ़ मुन्ना आयु 24 वर्ष पुत्र नईम अहमद सैफी, निवासी ग्राम पुराना धामपुर (हुसैनपुर) के रूप में हुई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। मृतक के चाचा शाहनवाज ने बताया कि राजिक अहमद गुजरात की एक फैक्ट्री में स्टील फर्नीचर बनाने का काम करता था। वह 5 दिन पहले ईद मनाने घर आया था। राजिक कल दोपहर सलमान नामक युवक के साथ घर से निकला था। घर से जाते समय राजिक ने कुछ देर में वापस आने की बात कही थी। राजिक के देर शाम तक भी वापस न आने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया था मगर वह स्विच ऑफ था। आज सुबह राजिक का शव नाले में पड़ा मिला।
सूचना मिलने पर उप निरीक्षक हिरेन्द्र पाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धामपुर ने बताया कि देर शाम मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण डूबना बताया गया है। इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
अभी तक पाठक संख्या |