आज रविवार को जनपद रामपुर के बिलासपुर तहसील क्षेत्र में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की। आबकारी विभाग द्वारा की गयी इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने मौके से अवैध शराब बरामद करने के साथ ही भारी मात्रा में लहन नष्ट किया।
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आज आबकारी आयुक्त के आदेश पर रविवार को आबकारी निरीक्षक मोहम्मद सरफराज आलम ने बिलासपुर तहसील क्षेत्र के केमरी, रामनगर, कोठा जागीर, लक्ष्मीनगर व आरक्षित इंडिया वन जंगल क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर 80 लीटर अवैध शराब को कब्जे में लिया। छापामारी कर रही आबकारी विभाग की टीम ने इस दौरान 01 हजार किलो लहन को भी नष्ट किया।
आबकारी निरीक्षक सरफराज आलम ने बताया कि मिलक क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक अरविन्द मिश्रा व अनुपम सिंह की संयुक्त टीम के साथ ये अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन जांच करने के साथ ही देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों का भी निरिक्षण किया गया।
अभी तक पाठक संख्या |