बिलासपुर/रामपुर - आबकारी संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर 80 लीटर अवैध शराब पकड़ी 1 हजार किलो लहन कराया नष्ट - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 07, 2024

बिलासपुर/रामपुर - आबकारी संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर 80 लीटर अवैध शराब पकड़ी 1 हजार किलो लहन कराया नष्ट

www.newsindia17.com
आज रविवार को जनपद रामपुर के बिलासपुर तहसील क्षेत्र में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की। आबकारी विभाग द्वारा की गयी इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने मौके से अवैध शराब बरामद करने के साथ ही भारी मात्रा में लहन नष्ट किया।

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आज आबकारी आयुक्त के आदेश पर रविवार को आबकारी निरीक्षक मोहम्मद सरफराज आलम ने बिलासपुर तहसील क्षेत्र के केमरी, रामनगर, कोठा जागीर, लक्ष्मीनगर व आरक्षित इंडिया वन जंगल क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर 80 लीटर अवैध शराब को कब्जे में लिया। छापामारी कर रही आबकारी विभाग की टीम ने इस दौरान 01 हजार किलो लहन को भी नष्ट किया।

आबकारी निरीक्षक सरफराज आलम ने बताया कि मिलक क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक अरविन्द मिश्रा व अनुपम सिंह की संयुक्त टीम के साथ ये अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन जांच करने के साथ ही देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों का भी निरिक्षण किया गया। 
best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या