स्योहारा - जंगल में पेड़ से लटका मिला ग्रामीण का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 07, 2024

स्योहारा - जंगल में पेड़ से लटका मिला ग्रामीण का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

www.newsindia17.com

आज रविवार को स्योहारा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण का शव पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमराज आयु 50 वर्ष पुत्र दिलीप, निवासी गाँव जागीर का शव आज सुबह जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को उतारकर अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेमराज की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया।


उक्त मामले में मृतक के परिजनों द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से मामले की जाँच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। थाना प्रभारी स्योहारा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरिक्षण किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या