नहटौर - चैत्र नवरात्र व हिन्दू नववर्ष आरम्भ के अवसर पर आयोजित किया गया अखंड रामायण पाठ - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अप्रैल 10, 2024

नहटौर - चैत्र नवरात्र व हिन्दू नववर्ष आरम्भ के अवसर पर आयोजित किया गया अखंड रामायण पाठ

www.newsindia17.com

चैत्र नवरात्र के साथ ही हिन्दू नववर्ष प्रारम्भ होने के अवसर पर नगर के मोहल्ला चौधरियान पूर्वी स्थित शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। कल मंगलवार की सुबह विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुए रामायण पाठ का आज बुधवार को समापन हो गया।


रामायण पाठ के समापन के अवसर पर हवन पूजन कर प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य यजमान के रूप में एडवोकेट सौरभ मुनि त्यागी व उनकी पत्नी श्वेता त्यागी रही। चौबीस घंटे चली रामायण पाठ के आयोजन में राकेश दत्त शर्मा, आशुतोष कौशिक, अभिषेक कौशिक, अरविन्द शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, अमित अग्रवाल, शुभम भारद्वाज, गौरव शर्मा, बंटी शर्मा, प्रेरणा मित्रा, आकांक्षा भारद्वाज, रजत कौशिक, राकेश अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, वीना वर्मा, मालती शर्मा, उपासना शर्मा, मुकेश यादव,  चुनमुन मित्रा, नीशू त्यागी, शशि त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या