हसनपुर/अमरोहा - दहेज की मांग पूरी ने होने पर विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अप्रैल 10, 2024

हसनपुर/अमरोहा - दहेज की मांग पूरी ने होने पर विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
जनपद अमरोहा से दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता द्वारा इस मामले में दी गयी तहरीर में अपने ससुर पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया गया है। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर महिला थाने में पति समेत 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र के निवासी लालाराम की पुत्री रीना का विवाह वर्ष 2016 में आकाश उर्फ़ पिंटू, निवासी मोहल्ला जगतपुरा, रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग करते हुए रीना को प्रताड़ित किया जाने लगा था। ससुराल वाले दहेज में 15 लाख रूपये नकद व कार की मांग कर रहे थे। इस मांग के पूरा न होने पर गत 26 मार्च को विवाहिता के ससुर ने उसके साथ अभद्रता की थी। सूचना मिलने पर 27 मार्च को रीना का भाई उसे मायके ले आया था। बताया गया कि 31 मार्च को मायके आकर ससुराल पक्ष के लोगो ने दहेज की मांग करते हुए रीना के साथ मारपीट की।

महिला थाना प्रभारी निधि सिंह ने बताया कि उक्त मामले में विवाहिता के पति आकाश, ससुर बृजपाल सिंह, सास केला देवी व आरती, पूजा, कल्पना, रिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।  

hit counter
अभी तक पाठक संख्या