कल बुधवार की देर शाम बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी एक रील को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुआ ये विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर पथराव भी किया। इस मारपीट व पथराव में दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जाँच में जुटी है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार कल देर शाम सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट किये जाने को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गाँव जन्दरपुर मंडावली में दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी मारपीट व पथराव तक जा पहुंची। दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव में करीबी एक दर्जन लोग घायल हुए है।
घायल होने वालो में इसरार अहमद आयु 45 वर्ष पुत्र छोटे, बाबू हसन आयु 60 वर्ष, इमामुद्दीन पुत्र अब्दुल रजी, आसमा पत्नी फहीम, तस्लीमा पत्नी शब्बीर, इस्लामुद्दीन पुत्र अजीज, मुस्तकीम आयु 21 वर्ष, नफीसा, इसरार अहमद, फकीरा इस्लामुद्दीन पुत्र अजीज आदि शामिल है। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया कि मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |