मेरठ के टीपी नगर थाने में तैनात एक उप निरीक्षक का भाजपा का पटका पहने, भाजपाइयों के साथ भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किये जाने का फोटो वायरल हुआ है। वायरल हुए फोटो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण में उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। उप निरीक्षक का कहना है कि उनके गले में जबरन पटका डाला गया था। वे किसी के लिए प्रचार नहीं कर रहे थे। इस मामले में उप निरीक्षक द्वारा कई भाजपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी पर सपा मीडिया सेल ने इस फोटो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि इस प्रकार कैसे निष्पक्ष चुनाव हो सकता है।
पाठको को बताना उचित होगा कि भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है। तीन दिन पूर्व भाजपा की महिला पार्षद व कुछ अन्य लोग अरुण गोविल के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर रहे भाजपाई टीपी नगर थाना क्षेत्र में पहुंचे। यहाँ ईरा माल चौकी पर उप निरीक्षक हरीश कुमार गंगवार कांस्टेबल हरिओम के साथ बैठे हुए थे। यही से उप निरीक्षक हरीश कुमार गंगवार का एक फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस फोटो में उपनिरीक्षक को गले में भाजपा का पटका डाले देखा जा सकता है। इसके साथ ही भाजपाइयों द्वारा दरोगा व सिपाही के हाथ में पम्पलेट देकर उनसे भाजपा के पक्ष में मत मांगने को कहा गया। सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है जबकि सिपाही को क्लीन चिट दी गयी है। इस मामले में सपा मीडिया सेल ने भी सोशल मीडिया पर दरोगा की फोटो शेयर करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के दावे पर प्रश्न चिन्ह लगाया है।
एसएसपी द्वारा इस मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी संतोष गंगवार को सौंपी गयी है। सीओ द्वारा इस मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी। दूसरी ओर निलंबित हुए उप निरिक्षक द्वारा इस मामले में चुनाव प्रचार कर रही भाजपा की महिला पार्षद समेत 25 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उप निरीक्षक का कहना है कि 3 दिन पूर्व वे अपनी ड्यूटी पर थे। इस दौरान अरुण गोविल के लिए प्रचार कर रहे भाजपाइयों ने उनके गले में पटका डालकर उनकी फोटो ले ली थी। इसी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। सीओ ब्रह्मपुरी संतोष कुअंर गंगवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |