बहजोई/संभल - तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर लगने पर ई रिक्शा सवार 01 मौत 4 घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अप्रैल 12, 2024

बहजोई/संभल - तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर लगने पर ई रिक्शा सवार 01 मौत 4 घायल

www.newsindia17.com
आज शुक्रवार की सुबह जनपद संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक ई रिक्शा चालक की मौत हो गयी व 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के गाँव बेहटा जय सिंह निवासी राजकुमार पुत्र लोचन सिंह उसकी पत्नी चित्रा, पुत्री ज्योति आयु 6 वर्ष, मीना व भगवती ई रिक्शा द्वारा गेंहू कटाई करने जा रहे थे। गाँव से कुछ दूरी पर ये लोग पानी पीने के लिए रुके थे इसी दौरान पीछे से आये एक पिकअप वाहन ने ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। ई रिक्शा में टक्कर लगने पर राजकुमार आयु 30 वर्ष, उसकी पत्नी चित्रा, पुत्री ज्योति, भगवती व ,मीना घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सको ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सको ने घायल चित्रा व ज्योति को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में घायल हुई भगवती व मीना को परिजन चंदौसी के एक निजी चिकित्सालय में ले गए।

हादसे की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र पंवार पुलिस फ़ोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने हादसे की जानकारी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या