Lok Sabha elections: पीएम मोदी आज कोटपूतली में करेंगे चुनावी रैली, भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र  - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 02, 2024

Lok Sabha elections: पीएम मोदी आज कोटपूतली में करेंगे चुनावी रैली, भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र 

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव में मिशन 25 को लेकर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं। अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी राजस्थान में एक चुनावी रैली में हुंकार भरेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस हफ्ते राजस्थान की तीन लोकसभा सीटों पर चुनावी रैली करेंगे। इसकी शुरुआत आज से होगी।

इसके बाद वह यहां पर 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को चुनावी रैली करेंगे। पीएम मोदी आज जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली मेंचुनावी रैली करेंगे। इसके लिए वह आज दोपहर 2.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 2.45 बजे कोटपूतली में एलबीएस कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।

राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट से इस बार भारतीय जनता पार्टी ने राव राजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा ने पीएम मोदी की सभा के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर ली है। उनकी रैली में प्रदेश के भाजपा के लगभग सभी दिग्गज हिस्सा लेंगे।

PC:news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें