बरेली - एंटी करप्शन टीम में लेखपाल व उसके साथी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जून 10, 2024

बरेली - एंटी करप्शन टीम में लेखपाल व उसके साथी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

www.newsindia17.com

जनपद बरेली के बीसलपुर थाना क्षेत्र से एक लेखपाल के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। एंटीकरप्शन टीम ने मौके से लेखपाल समेत 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से रिश्वत की रकम बरामद की गयी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


उक्त मामले की जानकारी देते हुए सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के साथ विभाग की टीम ने बीसलपुर में रिश्वतखोर लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी। बीसलपुर में जसोली गांव के रहने वाले प्रानसुख ने चकबंदी लेखपाल को पांच हजार की रिश्वत दी। इसी दौरान टीम ने लेखपाल संजीव कुमार निवासी गांव नंदनऊ, थाना पटवई, रामपुर और उसके साथ साथी अर्जुन प्रसाद निवासी ग्राम मवइया, थाना बिलसण्डा, पीलीभीत को दोपहर एक बजे ई-डिस्ट्रीक लैब कक्ष तहसील बीसलपुर से गिरफ्तार कर लिया। अर्जुन प्रसाद एक प्राइवेट व्यक्ति है। वह लेखपाल संजीव कुमार के लिये वसूली करता था।


शिकायतकर्ता प्रानसुख ने बताया कि उन्होंने खेत से मिटटी उठाने की अनुमति ली थी। जिस पर लेखपाल ने मिट्टी उठाने पर रोक लगा दी थी। मिट्टी निकालने के लिए लेखपाल संजीव कुमार ने अपने सहयोगी अर्जुन प्रसाद के माध्यम से  5 हजार रुपये की मांग की थी। इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन के अधिकारियों से की गई थी। इसके बाद सीओ ने पूरे मामले की जांच कराई। डीएम पीलीभीत संजय कुमार से दो सरकारी गवाह लिये। इसके बाद लेखपाल और उसके सहयोगी को रंगे हाथ रिश्वत लेते ट्रैप किया। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या