Ashok Gehlot ने अब कर दी है केन्द्र सरकार से इस मामले में जांच की मांग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जून 08, 2024

Ashok Gehlot ने अब कर दी है केन्द्र सरकार से इस मामले में जांच की मांग

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद नीट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से जताई गई गड़बड़ी की आशंका लेकर बड़ी बात ही है।

र्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि पहले नीट परीक्षा और अब इसके रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी की आशंकाएं जताई हैं।

रिजल्ट में कई बच्चों के एक ही सेंटर से पूरे में से पूरे अंक मिलने, आस पास रॉल नंबर वाले अभ्यर्थियों के टॉप करने समेत ऐसे कई पहलू सामने आ रहे हैं जिससे परीक्षा में गड़बड़ी की आशंकाओं को बल मिलता है। यह लाखों बच्चों के भविष्य एवं मेडिकल प्रोफेशन की क्रेडिबिलिटी का सवाल है इसलिए केन्द्र सरकार और एनटीए इसे गंभीरता से लेकर जांच करे एवं सभी के साथ न्याय सुनिश्चित करे।

PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें