सैफनी/रामपुर - बरसात में उफनाये नाले में उतराता मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, चर्चाओं का बाजार गर्म - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जुलाई 03, 2024

सैफनी/रामपुर - बरसात में उफनाये नाले में उतराता मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, चर्चाओं का बाजार गर्म



www.newsindia17.com

आज बुधवार की दोपहर जनपद रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर बने एक नाले में नवजात शिशु का शव उतराता मिलने पर हड़कंप मच गया। मानवता व माँ की ममता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना का पता लगने पर मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार की दोपहर शाहबाद - बिलारी मार्ग पर गैस एजेंसी के सामने बना नाला बरसात होने के कारण उफान पर था। इसी दौरान सफाई करने पहुंची एक महिला ने नाले में नवजात का शव उतराता देखा। नवजात शिशु का शव नाले में पड़ा देख महिला घबरा गयी। महिला द्वारा जानकारी दिए जाने पर मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गयी। लोगो ने शिशु के शव को नाले से बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरिओम सिंह ने मामले की जांच पड़ताल की मगर सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


दूसरी ओर इस घटना के बाद लोगो के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्षेत्र में चर्चा है कि नगर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम ही मोटी रकम लेकर अवैध सम्बन्धो के चलते होने वाले प्रसव करा रहे है। 

hit counter
अभी तक पाठक संख्या