रामपुर - दहेज़ में 01 लाख नकद व बुलट बाइक न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जुलाई 06, 2024

रामपुर - दहेज़ में 01 लाख नकद व बुलट बाइक न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
जनपद रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र से दहेज में बुलट मोटरसाईकिल व 01 लाख नकद न मिलने पर एक विवाहिता को ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर घर से निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।


थाना क्षेत्र निवासी महिला के अनुसार 4 वर्ष पूर्व उसकी शादी मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी रवि पुत्र पातीराम नाम के युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद तक सब सामान्य रहा। इसके बाद ससुराल वालो ने दहेज में 01 लाख रूपये नकद व बुलट मोटरसाइकिल की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। महिला के अनुसार विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी और उसका देवर मौका देखकर उसके साथ छेड़खानी करता था। इस दौरान विवाहिता के 2 बच्चे भी हुए। आरोप है कि पति की लापरवाही के चलते इन दोनों बच्चो की मौत हो चुकी है। बताया गया कि गत 21 अप्रैल को ससुराल वालो ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता अब मायके में रह रही है।


आज पीड़िता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आपबीती बताते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी पति रवि, ससुर पातीराम, सास पुष्पा व देवर राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या