नहटौर - नगर पालिका कार्यालय जाकर स्वयं को कर्मचारी बताते हुए जहर खाने की धमकी देने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ा, समझाकर घर भेजा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जुलाई 06, 2024

नहटौर - नगर पालिका कार्यालय जाकर स्वयं को कर्मचारी बताते हुए जहर खाने की धमकी देने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ा, समझाकर घर भेजा

www.newsindia17.com

नहटौर नगर पालिका कार्यालय पहुँचकर स्वयं को वहाँ का कर्मचारी बताने व अन्य कर्मचारियों द्वारा वहाँ से जाने को कहने पर जहर खाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने वाली महिला को आज शनिवार को पुलिस थाने ले आयी। थाने लाने के बाद पुलिसकर्मियों ने महिला को समझाबुझाकर घर भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निवासी शहनाज नाम की एक महिला गत कई माह से नगर पालिका कार्यालय आकर स्वयं को संविदा कर्मचारी बताती है। महिला कभी अपने वेतन तो कभी पालिका कार्यालय की चाभी की मांग करती है। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा वहाँ से जाने को कहे जाने पर वह जहर खाकर अन्य कर्मचारियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। आज शनिवार की सुबह ये महिला फिर से नगर पालिका कार्यालय पहुंच गयी। इस पर पालिका के वरिष्ठ लिपिक विशेष कुमार, लिपिक रमेश चंद शर्मा, अतुल कुमार आदि को साथ लेकर थाने पहुंचे और महिला को पालिका कार्यालय से ले जाने की मांग की। सूचना पर उपनिरीक्षक सुमित कुमार महिला पुलिसकर्मियों को साथ लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और महिला को थाने ले आये। यहाँ पुलिसकर्मियों ने समझाकर महिला को उसके घर भेज दिया।

नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक विशेष कुमार ने बताया कि महिला को पूर्व में भी कई बार पुलिस पकड़कर ले जा चुकी है। उन्होंने बताया कि महिला के पिता नगरपालिका कर्मचारी रह चुके है। जो अब सेवानिवृत्त हो चुके है।

website counter
अभी तक पाठक संख्या