मेरठ - आधी रात को पत्नी के साथ मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाला, पीड़िता की माँ पर भी किया जानलेवा हमला - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जुलाई 07, 2024

मेरठ - आधी रात को पत्नी के साथ मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाला, पीड़िता की माँ पर भी किया जानलेवा हमला

www.newsindia17.com
पीड़िता फरहीन 
जनपद मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में गत रात्रि एक युवक ने मारपीट कर अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं तीन तलाक देने के बाद युवक ने पीड़िता के घर जाकर उसकी माँ पर भी हमला कर दिया। इस दौरान शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने युवक को पकड़कर दौड़ा दौड़कर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हुमांयू नगर निवासी फरहीन का निकाह 6 माह पूर्व रहमान पुत्र अकलीम निवासी हुमांयूनगर के साथ हुआ था। आरोप है कि कल शनिवार की रात रहमान का किसी बात पर अपनी पत्नी फरहीन से विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते उसने फरहीन के साथ मारपीट की तथा तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। देर रात लगभग 01 बजे अपने मायके पहुंचकर पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपनी माँ रोजीना को दी। इस पर फरहीन की माँ ने आरोपी रहमान को फ़ोन कर डाँट दिया। आरोप है कि इस डाँट पर आक्रोशित रहमान ने रात लगभग डेढ़ बजे फरहीन के घर जाकर उसकी माँ रोजीना पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान शोर मचने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने रहमान को पकड़ लिया और जमकर पीटा।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने रहमान को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपी रहमान ने बताया कि उसने फरहीन को 2 लाख रूपये में बंगाल से ख़रीदकर निकाह किया है। इस खरीदारी के दौरान कुछ स्टाम्प भी कराये गए थे जो उसके पास मौजूद है। दूसरी ओर फरहीन की माँ का कहना है कि आरोपी रहमान झूठ बोल रहा है। उन्होंने फरहीन की शादी धूमधाम से की थी और काफी दहेज भी दिया था।

website counter
अभी तक पाठक संख्या