धामपुर - संदिग्ध परिस्तिथियों में बिजली के पोल पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जुलाई 07, 2024

धामपुर - संदिग्ध परिस्तिथियों में बिजली के पोल पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका

www.newsindia17.com

आज रविवार की सुबह धामपुर-स्योहारा मार्ग स्थित ग्राम नंगला उर्फ़ मोहम्मद अलीपुर अभयचंद में एक युवक का शव बिजली के खम्भे के सहारे लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। मृतक की शिनाख्त गाँव निवासी शिव कुमार आयु 30 वर्ष पुत्र राजपाल के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में मृतक के भाई द्वारा पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गयी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जाँच में जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नंगला निवासी शिव कुमार चालक की नौकरी करता था। बताया गया कि शिवकुमार के पड़ोस में रहने वाला कोमल सिंह पुत्र रामस्वरूप बिहार से एक युवती को लेकर आया था। बिहार से लायी गयी इस युवती को कोमल सिंह ने पत्नी की तरह रखा हुआ है। बिहार से लायी गयी इस युवती के साथ शिवकुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक के परिजनों का कहना है कि युवती भी कोमल को छोड़कर शिवकुमार के साथ रहना चाहती थी। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। बताया गया कि युवती को बिहार से लेकर आने वाला कोमल सिंह इसके बदले शिव कुमार से पैसे की मांग कर रहा था। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते कोमल सिंह व उसके परिजनों ने शिव कुमार की हत्या कर शव को बिजली की खम्भे के सहारे लटका दिया।


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धामपुर ने बताया कि शिव कुमार का शव अंगोछे के सहारे बिजली के खम्भे से लटका हुआ था और उसकी चप्पल भी पास ही पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। इस मामले में मृतक के भाई अनिल कुमार द्वारा कोमल सिंह व विनोद कुमार पुत्रगण रामस्वरूप सिंह के साथ ही चांदराम सिंह, लोकेन्द्र व कौशल कुमार के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने कोमल सिंह व उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या