हल्दौर - पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से सट्टा लगा रहे 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जुलाई 09, 2024

हल्दौर - पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से सट्टा लगा रहे 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन के नेतृत्व में जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध रूप से सट्टा/जुआ आदि में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद की हल्दौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गयी है।


थानाध्यक्ष हल्दौर ने बताया कि अवैध रूप से सट्टा/जुआ संचालित करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का नाम अनिल उर्फ़ सावन उर्फ़ पैतरा पुत्र भोपाल सिंह, निवासी ग्राम कासमपुर लेखराज, थाना क्षेत्र नहटौर है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान मौके से हार जीत की बाजी में लगाए गए 1130 रूपये नकद, कॉपी, पैन व सट्टा पर्ची बरामद किये गए है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त की तलाश में पुलिस गत कई दिनों से दबिश दे रही थी। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओं में चालान किया गया है। 


अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक श्रीमती अन्नू, कांस्टेबल मुनेंद्र कुमार व निर्दोष कुमार शामिल रहे। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या