मृतका ओमवती की फाइल फोटो |
आज मंगलवार की सुबह जनपद मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। महिला के गले में उसी का नाड़ा कसा हुआ था। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि नाड़े से गला घोंटकर ही महिला की हत्या की गयी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव भूडमरेशी निवासी ओमवती आयु 50 वर्ष पत्नी गोपाली कल सोमवार को दोपहर बाद खेत से धान की पौध उखाड़ने गयी थी। ओमवती के देर शाम तक भी घर वापस न आने पर परिजनों को उसकी चिंता हुई। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी। ओमवती के न मिलने पर परिजनों ने देर रात पुलिस को इस बारे में सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस द्वारा तलाश किये जाने के दौरान आधी रात के बाद ओमवती का शव एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव के गले में उसका ही नाड़ा कसा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
महिला का शव मिलने की सूचना पर सीओ बिलारी राजेश कुमार भी गाँव पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी की। मृतका के परिजनो ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। ओमवती का पति गोपाली किसान है। इनके तीन पुत्र बबलू, अंकुश व प्रमोद व चार पुत्री सीमा शीला, मीनू व मिथलेश है। इनमे से एक पुत्र अंकुश व तीन पुत्रियों सीमा, शीला व मीनू की शादी हो चुकी है। अंकुश अपनी पत्नी अनीता के साथ अलग मकान में रह रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अभी तक पाठक संख्या |