बढ़ापुर/बिजनौर - पुलिस ने कार में लदा 2 कुंतल से अधिक गौवंशीय माँस व पशु कटान के उपकरण किये बरामद, 3 अभियुक्त गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जुलाई 09, 2024

बढ़ापुर/बिजनौर - पुलिस ने कार में लदा 2 कुंतल से अधिक गौवंशीय माँस व पशु कटान के उपकरण किये बरामद, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व इन घटनाओ में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बढापुर पुलिस ने ग्राम इनायतपुर के जंगल से एक कार, भारी मात्रा में गौवंशीय पशुओ का मांस व पशु कटान के उपकरण बरामद किये है। इसके साथ ही पुलिस ने 3 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


थाना प्रभारी बढ़ापुर सुशील कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत इनायतपुर के जंगल से एक इनोवा कार पंजीकरण संख्या डीएल 3 सी बीडी 2866 बरामद की थी। इस कार से 2 कुंतल 20 किलोग्राम गौवंशीय पशु का माँस व कटान के उपकरण बरामद किये गए थे। इस दौरान कार चालक व अन्य लोग मौके से फरार होने में सफल रहे थे। पुलिस ने इस मामले में सम्बंधित धाराओं में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा की गयी जांच के दौरान राहुल पुत्र अमीचंद, सचिन पुत्र मान सिंह व ब्रजपाल पुत्र घनश्याम निवासीगण ग्राम इनायतपुर के नाम प्रकाश में आये थे। पुलिस ने तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे तीनो दो बैलो को लेकर जंगल गए थे। जहाँ पहले से मौजूद रहे मुस्तफा पुत्र नन्हे, निवासी ग्राम गुलड़िया, थाना क्षेत्र मूंढापांडे, जिला मुरादाबाद ने अपने साथियो के साथ मिलकर दोनों बैलो का कटान किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। इनके अन्य साथियो की तलाश जारी है। मौके से एक इनोवा कार, कार में लदा 2 कुंतल 20 किलो गौवंशीय पशु का माँस, दो काले रंग की पन्नी व 2 छोटी कुल्हाड़ी, 5 चापड़ छुरी, 3 सूजा व धार लगाने का पत्थर बरामद किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ललित कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, उमेश कुमार, कांस्टेबल अरविन्द व पीयूष शामिल रहे। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या