रामपुर - सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने को सपा नेता आजम खां के हमसफ़र रिसोर्ट पर गरजी प्रशासन की जेसीबी, पूर्व साँसद तजीन फात्मा ने लगाया ये आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जुलाई 09, 2024

रामपुर - सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने को सपा नेता आजम खां के हमसफ़र रिसोर्ट पर गरजी प्रशासन की जेसीबी, पूर्व साँसद तजीन फात्मा ने लगाया ये आरोप

www.newsindia17.com

आज मंगलवार की सुबह सपा नेता प्रशासन की जेसीबी ने आजम खां के हमसफ़र रिसोर्ट के कुछ भाग को ध्वस्त कर कब्जा की गयी सरकारी जमीन को मुक्त करा लिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। इस दौरान मौके पर सपा नेता भी पहुंचे।


पाठको को बताना उचित होगा कि सपा शासन काल में मंत्री रहे आजम खां ने हमसफ़र रिसोर्ट का निर्माण कराया था। ये रिसोर्ट उनकी पत्नी तजीन फात्मा व पुत्र अब्दुल्ला आजम के नाम है। कुछ समय पूर्व भाजपा नगर विधायक आकाश सक्सेना ने उप जिलाधिकारी मोनिका सिंह से की गयी शिकायत में कहा था कि रिसोर्ट बनाने के दौरान कुछ सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा था कि इसके बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा है। विधायक आकाश सक्सेना द्वारा की गयी शिकायत के बाद आज मंगलवार की सुबह मौके पर पहुँची प्रशासनिक टीम ने रिसोर्ट के कुछ भाग को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर राजस्व विभाग में खाद में गड्ढो के रूप में दर्ज भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया। बताया गया कि प्रशासनिक टीम ने हमसफ़र रिसोर्ट के निर्माण के दौरान कब्जा की गयी 0.038 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया है।


प्रशासन द्वारा की जा रही ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान सपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आसिम राजा, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान और फरहान खां भी मौके पर पहुंचे। पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र चौहान ने कहा कि गत 5 जुलाई को तजीन फात्मा को मिले नोटिस में सात दिन का समय दिया गया था। पूर्व सांसद तजीन फात्मा ने कहा कि 5 जुलाई को प्राप्त हुए नोटिस में सात दिन का समय दिया गया है। इन सात दिनों में सामान हटाया जा सकता था मगर प्रशासन ने नोटिस जारी होने की तिथि 29 जुलाई से समय सीमा शुरू कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन ने रिसोर्ट को तोड़ने के लिए कोई लाल निशान नहीं लगाए थे और इस कार्रवाई के दौरान इमारत व दीवार को भी तोड़ दिया गया है। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या