नहटौर - गूगल मैप के बताये रास्ते पर चल रहे युवको की बाइक पोल से टकराई, दुर्घटना मे 01 की मौत दूसरा घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, दिसंबर 12, 2024

नहटौर - गूगल मैप के बताये रास्ते पर चल रहे युवको की बाइक पोल से टकराई, दुर्घटना मे 01 की मौत दूसरा घायल

www.newsindia17.com
मृतक नाजिर की फाइल फोटो 
कल बुधवार की रात घर जा रहे दो युवको को गूगल मैप ने भटका दिया और उनकी बाइक सड़क किनारे लगे एक पोल से जा टकराई। इस दुर्घटना मे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवको को सीएचसी पहुँचाया। जहाँ चिकित्सको ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनो ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया और शव को लेकर चले गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार धामपुर के मौहल्ला बन्दूकचियान निवासी नाजिर आयु 24 वर्ष पुत्र नासिर व अमन आयु 22 वर्ष पुत्र मुमताज दिल्ली में रहकर एलुमिनियम फ्रेमिंग का काम करते थे। कल बुधवार को ये दोनो बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। देर रात नहटौर आने पर ये रास्ता भटक गए और कोतवाली रोड पर चले गए। कोतवाली रोड पर एक मोड़ पर उनकी बाइक सड़क किनारे लगे एक बोर्ड के पोल से जा टकराई। इस भीषण टक्कर मे दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार हेतु सीएचसी पहुँचाया। जहाँ चिकित्सको ने नाजिर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर युवको के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। परिजनो ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई किये जाने से इंकार कर दिया और शव को लेकर चले गए।


दुर्घटना मे घायल हुए अमन ने बताया कि वे दोनो गूगल मैप के द्वारा बताये गए रास्ते से धामपुर जा रहे थे। नहटौर आने पर गूगल मैप ने उन्हे गलत रास्ता बता दिया और वे कोतवाली रोड पर चले गए। यहाँ एक बोर्ड मे लगे पोल से उनकी बाइक टकरा गयी और ये हादसा हो गया।

free counter
अभी तक पाठक संख्या