Rajasthan: इस बात को लेकर सीएम भजनलाल पर भड़के सोनू निगम, कहा- अगर आप लोगों को उठकर जाना हो तो... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 13, 2024

Rajasthan: इस बात को लेकर सीएम भजनलाल पर भड़के सोनू निगम, कहा- अगर आप लोगों को उठकर जाना हो तो...

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार सिंगर सोनू निगम ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित कॉन्सर्ट को बीच परफॉर्मेंस से उठकर चले जाने पर सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है। बॉलीवुड के स्टार सिंगर और अभिनेता सोनू निगम एक वीडियो शेयर करके कुछ राजनेताओं से रिक्वेस्ट की है। राजस्थान में अभी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 चल रहा है।

समिट के पहले दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सोनू निगम ने अपनी प्रस्तुति दी। इसमें प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सीएम भजन लाल शर्मा इस कार्यक्रम से बीच में ही उठकर चले गए। ये बात सोनू निगम को अच्छी नहीं लगी। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इस संबंध में अपनी निराशा जताई है।

इसे सरस्वती मां का अपमान बताया
वीडियो में सोनू निगम ने कहा कि मैंने शो के बीच में देखा कि सीएम साहब और बाकी जो लोग थे वो उठकर चले गए,उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे वो भी चले गए। उन्होंने इस वीडियो में आगे बोल दिया कि मेरा सभी से ये निवेदन है कि अगर आप लोग आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे।

उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा की ओर इशारा करते हुए बोल दिया कि अगर आप लोगों को उठकर जाना हो तो या आया मत करो या फिर शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो। सोनू निगम ने इसे सरस्वती मां का अपमान करार दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया था।

PC:upkiran,indiatimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)