बिजनौर - भू माफियाओ से तंग आ चुके यात्री ने खुद को ट्रेन की बोगी मे बंद कर दी आत्मदाह धमकी, अधिकारियो से आश्वासन मिलने पर आया बाहर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 13, 2024

बिजनौर - भू माफियाओ से तंग आ चुके यात्री ने खुद को ट्रेन की बोगी मे बंद कर दी आत्मदाह धमकी, अधिकारियो से आश्वासन मिलने पर आया बाहर

www.newsindia17.com

सरकार द्वारा दबंगो व भूमाफियाओ पर अंकुश लगाए जाने व पीड़ितो को न्याय दिलाये जाने के सारे दावे आज उस समय बौने साबित होते दिखाई दिए जब बिजनौर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने खुद को ट्रेन की बोगी मे बंद कर लिया। भूमाफियाओ से तंग आ चुका ये यात्री हाथ मे पेट्रोल से भरी बोतल लिए हुए था। यात्री ने खुद को बोगी मे बंद कर जमकर हंगामा किया और आत्मदाह करने के चेतावनी दी। इस दौरान यात्री ने खुद को ट्रेन की एक बोगी ने बंद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने 3 घंटे बाद किसी तरह समझाकर यात्री को बाहर निकाला।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह गजरौला से चलकर नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन मे चांदपुर स्टेशन से सवार हुए एक यात्री ने ट्रेन के गार्ड मनोज कुमार को एक पत्र दिया। इस पत्र मे लिखा गया था कि उसकी जमीन पर भू माफियाओ ने कब्जा किया हुआ है। इस मामले की कई बार शिकायत किये जाने के बाद भी पुलिस व प्रशासन ने कोई सकारात्मक कार्रवाई नही की है। इस सबसे तंग आकर वह आज ट्रेन की बोगी मे ही आत्मदाह करेगा। पत्र पढते ही ट्रेन के गार्ड ने तुरंत ही उच्च अधिकारियो को सूचित किया। सूचना मिलने पर ट्रेन को बिजनौर स्टेशन पर रोक लिया गया। पेट्रोल से भरी बोतल हाथ मे लिए उक्त यात्री ने हंगामा करते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी। शोर सुनकर स्टेशन पर मौजूद लोगो की भीड़ बोगी के पास जुट गयी।


यात्री द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अवनीश कुमार, सीओ सिटी संग्राम सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बिजनौर उदय प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार यात्री को बोगी से नीचे उतारा। बताया गया कि ट्रेन की बोगी मे खुद को बंद करने वाले व्यक्ति का नाम भारत भूषण निवासी ग्राम पीपलसाना, थाना क्षेत्र चाँदपुर है। भारत भूषण का कहना है कि उसके ससुराल पक्ष की बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर मे जमीन है। इस जमीन पर कुछ भूमाफियाओ ने कब्जा किया हुआ है। इस जमीन को कब्जामुक्त कराने हेतु वह पिछले कई वर्षो से अधिकारियो के कार्यालयो के चक्कर मारकर तक चुका है। इस सबके बाद भी उसकी बात किसी ने नही सुनी और न ही कोई कार्रवाई हुई। इस सबसे तंग आकर उसने आज ने कदम उठाया है।


एसडीएम सदर अवनीश कुमार ने बताया कि खुद को ट्रेन की बोगी मे बंद कर हंगामा कर रहे यात्री को आश्वासन देकर उतार लिया गया है। उसकी जमीन पर कुछ लोगो ने कब्जा किया हुआ है। मामले की जाँच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

web counter free
अभी  तक पाठक संख्या