बिजनौर - हत्या करने के इरादे से तमंचा लेकर कोर्ट मे घुसा युवक, वकीलो ने पकड़कर पुलिस को सौंपा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 13, 2024

बिजनौर - हत्या करने के इरादे से तमंचा लेकर कोर्ट मे घुसा युवक, वकीलो ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

www.newsindia17.com

आज शुक्रवार को बिजनौर जिला न्यायालय मे उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक हत्या करने के इरादे से तमंचा लेकर कोर्ट रूम मे पहुँच गया। कोर्ट रूम ने मौजूद वकीलो व अन्य लोगो ने उसे किसी प्रकार पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक को थाने ले आयी और मामले की जांच मे जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट मे घटित हुई आज की घटना के तार पूर्व की एक घटना से जुड़े है। एक वर्ष पूर्व जिला जेल के गेट के पास हुई गोलीबारी मे एक युवक की हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के बाद से रिपुल व हर्षित के बीच रंजिश चल रही है। आज शुक्रवार को रिपुल हर्षित को जान से मारने के इरादे से ही तमंचा लेकर कोर्ट परिसर मे पहुंच गया। कोर्ट परिसर मे पहुंचे रिपुल ने जैसे ही तमंचा निकाला वहाँ मौजूद वकीलो व अन्य लोगो ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस रिपुल को लेकर थाने आ गयी और पूछताछ की।


एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि रिपुल निवासी ग्राम कुम्हेड़ा, थाना क्षेत्र कीरतपुर के पास से एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद किये गए है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट गुलसिताब ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोर्ट परिसर मे किसी का हथियार लेकर प्रवेश करना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्यायालय परिसर की सुरक्षा कड़ी किये जाने की मांग की है।

counter
अभी तक पाठक संख्या